कार के धक्के से स्कूटी सवार भाई-बहन की मौत

बोधगया में गया-डोभी रोड में दोमुहान के पास हुई घटना

By KALENDRA PRATAP SINGH | September 9, 2025 8:43 PM

बोधगया में

गया-डोभी रोड में दोमुहान के पास हुई घटना

कालचक्र में प्रैक्टिस करने जा रहे थे भाई-बहन

वरीय संवाददाता, बोधगया.

बोधगया के दोमुहान से थोड़ी दूरी पर मैत्रेया प्रोजेक्ट के पास मंगलवार की सुबह स्कूटी सवार भाई-बहन की मौत एक कार की टक्कर के बाद हो गयी. जिंदापुर के रहने वाले प्रो राम स्वरूप यादव के बेटे 20 वर्षीय सचिन व बेटी 22 वर्षीय पिंकी कुमारी मंगलवार की सुबह एक ही स्कूटी से बोधगया के कालचक्र मैदान में दौड़ आदि की प्रैक्टिस करने आ रहे थे. इसी बीच सुबह करीब पांच बजे डोभी की तरफ से आ रही एक चारपहिया गाड़ी ने स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और गया की तरफ फरार हो गयी. टक्कर के बाद सचिन व पिंकी सड़क पर लहूलुहान तड़पते रहे व कुछ ही देर में सचिन की मौत हो गयी, जबकि पिंकी की अस्पताल ले जाने की तैयारी करते समय मौत हो गयी. इस संबंध में मृत भाई-बहन के पिता प्रो रामस्वरूप यादव ने बताया कि सचिन का अग्निवीर के लिए चयन हो गया था व फिजिकल की तैयारी के लिए वह एक एकेडमी के माध्यम से कालचक्र मैदान में हर दिन सुबह जाता था. साथ में बेटी पिंकी का भी बिहार पुलिस में जॉब करने की इच्छा थी और वह भी फिजिकल की तैयारी करने के लिए सचिन के साथ ही कालचक मैदान जाया करती थी. उन्होंने बताया कि पिंकी की शादी तय हो चुकी थी व अगले चार-पांच महीने में शादी होनी थी. एक साथ दो बच्चों की मौत ने उनके परिवार को झकझोर दिया है.

जिंदापुर गांव में मातम

इस घटना के बाद जिंदापुर गांव में मातम का माहौल है. लोग इस पर ईश्वर को कोसने में जुटे हैं. दोनों शवों को मगध मेडिकल में पोस्टमार्टम के बाद निरंजना नदी में दाह संस्कार कर दिया गया. इस बारे में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से फिलहाल किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है व इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार गाड़ी की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है