Gaya News : गुरुआ के उत्तर कोयल नहर में पुल निर्माण शुरू, दिक्कतें होंगी दूर

Gaya News : गुरुआ प्रखंड के उत्तर कोयल परियोजना नहर में भरौंधा-चंडीस्थान मुख्य सड़क पर तीन वर्ष पहले भारी वाहन गुजरने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था.

By PRANJAL PANDEY | April 18, 2025 10:51 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के उत्तर कोयल परियोजना नहर में भरौंधा-चंडीस्थान मुख्य सड़क पर तीन वर्ष पहले भारी वाहन गुजरने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इससे पकरी, मंडा, नगवां, नदौरा समेत चार पंचायतों के ग्रामीणों को अनुमंडल मुख्यालय जाने में काफी कठिनाई हो रही थी. लेकिन, तीन वर्ष बाद अब क्षतिग्रस्त पुल को तोड़कर नया पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे आसपास के ग्रामीण काफी उत्साहित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उत्तर कोयल नहर पर क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कार्य के साथ कई बार विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी मुलाकात की थी. इसके बाद विभाग द्वारा यह कार्य शुरु किया गया. इधर,गुरुआ विस क्षेत्र के राजद विधायक विनय कुमार यादव ने भरौंधा-चंडीस्थान मुख्य सड़क पर पुल निर्माण के लिए विधानसभा में आवाज उठायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है