बोधगया अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी निलंबित

नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम ने की कार्रवाई

By Roshan Kumar | October 12, 2025 5:09 PM

नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम ने की कार्रवाई मुख्य संवाददाता, गया जी. बोधगया अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी रितेश कुमार के विरुद्ध दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन में फर्स्ट इन फर्स्ट आउट (एफआइएफओ) का उल्लंघन करने के कारण कार्रवाई हुई है. डीएम शशांक शुभंकर ने राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इनके विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच जिला निगरानी समिति कराने का निर्देश दिया है. उक्त जानकारी डीएम कार्यालय से दी गयी है. जानकारी के अनुसार, एक शिकायतकर्ता के आवेदन के आलोक में बिहार भूमि पोर्टल से प्राप्त विवरणी का अवलोकन संबंधित अधिकारियों ने किया. इससे पता चला कि राजस्व कर्मचारी रितेश कुमार ने एफआइएफओ का उल्लंघन किया है. 129 बार एफआइएफओ को स्किप किया गया है, जो विभागीय निदेशों का घोर उल्लंघन है. डीएम कार्यालय से बताया गया कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग से दाखिल-खारिज के आवेदनों का निष्पादन करने के क्रम में एफआइएफओ व निर्धारित समयसीमा का सख्ती से अनुपालन करने के लिए निदेश भी प्राप्त है. लेकिन, राजस्व कर्मचारी रितेश कुमार ने दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन के क्रम में एफआइएफओ का 129 बार उल्लंघन किया है. पूर्व में भी डीएम ने राजस्व कर्मचारी रितेश कुमार से परिमार्जन प्लस के 355 आवेदन लंबित रखने के कारण स्पष्टीकरण मांगा था. लेकिन, उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया, जो इनके स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता व भ्रष्ट आचरण को परिलक्षित करता है. इनके विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच जिला निगरानी समिति से कराने निर्देश दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल (नीमचक बथानी) में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है