भाजपा की कार्यशाला में संगठन सशक्तीकरण पर फोकस
प्रखंड क्षेत्र के नैली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार रजक ने की.
नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र के नैली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार रजक ने की. उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम में अतरी विधानसभा विस्तारक अजीत वर्मा ने सभी पंचायत अध्यक्षों का सत्यापन करते हुए पन्ना प्रमुख नियुक्ति को संगठन की रीढ़ बताया और इस दिशा में सक्रिय पहल का आह्वान किया. वहीं अतरी विधानसभा संयोजक विजय सिंह ने आठों पंचायतों में संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी बैठकें आयोजित करने हेतु पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की. इस अवसर पर मंडल प्रभारी खुशबू कुमारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक वर्धन, गोपाल शर्मा, महामंत्री सुमीत कुमार, सुरेश लाल गौड़, रजनधारी सिंह, नागेंद्र कुमार, शशि रंजन कुमार, मो. अकबर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
