भाजपा बिहार की सत्ता पर कब्जा जमाना चाहती है : माले
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन प्रखंड के गजरागढ़ बाजार में आयोजित हुआ.
बाराचट्टी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन प्रखंड के गजरागढ़ बाजार में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) के पूर्व अध्यक्ष काॅमरेड धनंजय ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. काॅमरेड धनंजय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार की सत्ता पर कब्जा जमाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण जैसे अहम मुद्दे पीछे छूट गये हैं और सरकार केवल दिखावटी विकास की बात कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है.सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि राज्य में बदलाव की लहर चल रही है, ऐसे में गांव और बूथ स्तर तक मजबूत संगठन का निर्माण आवश्यक है. सम्मेलन में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता निरंजन कुमार, रामदीप पासवान, ज्ञानी यादव, रामभजन यादव, सुरेश वर्मा, धर्मशिला देवी, बसंती देवी और राम लखन भोक्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
