राज्यसभा सदस्य का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

राज्यसभा सदस्य, वक्ता, प्रखर चिंतक राकेश कुमार के परिषद में पहुंचने पर भाजपा किसान मोर्चा सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने भगवान श्री विष्णु चरण चिह्न देकर उनका स्वागत किया.

By NIRAJ KUMAR | May 10, 2025 8:32 PM

गया. राज्यसभा सदस्य, वक्ता, प्रखर चिंतक राकेश कुमार के परिषद में पहुंचने पर भाजपा किसान मोर्चा सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने भगवान श्री विष्णु चरण चिह्न देकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज समाजसेवी व्यक्तित्व का आगमन परिसदन में हुआ है. उन्होंने कहा कि राकेश का विचार, दूरदृष्टि व राष्ट्र निर्माण में आपकी भूमिका सभी के लिए प्रेरणादायी है. संसद में जनहित के मुद्दों को जिस गंभीरता व विद्वता से उठाते रहते हैं, वह हम सबके लिए अनुकरणीय है. स्वागत करने वाले में पूर्व जिला महामंत्री प्रशांत कुमार, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, भोला कुमार, बबलू गुप्ता, मंटू यादव, महेश यादव व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है