श्री गुरुनानक देव की जयंती पर नगर कीर्तन आज

गुरुद्वारा में पांच नवंबर को मनाया जायेगा प्रकाश पर्व, विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

By NIRAJ KUMAR | November 3, 2025 6:00 PM

गुरुद्वारा में पांच नवंबर को मनाया जायेगा प्रकाश पर्व, विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन संवाददाता गया जी. श्री गुरुनानक देव जी महाराज की 556वें प्रकाश पर्व की तैयारी गुरुद्वारे में जोर-शोर से की जा रही है. रंग-बिरंगे फूल, एलइडी बल्ब व कपड़े से पूरे गुरुद्वारा को डेकोरेट कर भव्य किया जा रहा है. गुरुनानक देव जी महाराज की जयंती पर नगर कीर्तन, प्रकाश पर्व सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 24 अक्तूबर से तीन नवंबर तक शहर में प्रभातफेरी निकाली गयी. साथ ही 26 अक्तूबर से सोमवार तक अखंड पाठ आयोजित हुआ. गुरुनानक देव जी महाराज की जयंती पर गया जी गुरुद्वारा से चार नवंबर को दोपहर में नगर कीर्तन निकाली जायेगी. लुधियाना से पाइप बैंड, जालंधर से वॉइस ऑफ पंजाब की रनर गुरबानी गायक हर्षप्रीत कौर, तरवींदर सिंह तारा, जालंधर की गतका टीम से जुड़े कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. नगर कीर्तन में इसके अलावा सासाराम के स्कूल के बच्चे भी शामिल होंगे. यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा से शुरू होकर गुरुद्वारा रोड, बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड, काशीनाथ मोड़, सिविल लाइंस थाना, समाहरणालय मोड़, पीर मंसूर मोड़, जीबी रोड, गोल पत्थर मोड़, टेकारी रोड, बाटा मोड़ होते रात में वापस गुरुद्वारा पहुंचेगा. पांच नवंबर को गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सुबह 10 बजे अरदास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. रागी जत्था भाई प्रदीप सिंह दिल्ली वाले के संयोजन में विशेष कीर्तन की प्रस्तुति होगी. दोपहर एक बजे से लंगर का आयोजन होगा. रात में कवि दरबार व बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है