वाहन की टक्कर से बाइक चालक गंभीर
वाहन की टक्कर से बाइक चालक गंभीर
प्रतिनिधि, डोभी. डोभी थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बजौरा मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक ललन प्रसाद बुरी तरह जख्मी हो गये, वे रौशनगंज थाना क्षेत्र के बैताल गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने घायल को सड़क से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया. वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ललन प्रसाद गया से अपने घर लौट रहे थे, तभी बजौरा के समीप टोटो से दुर्घटना हो गयी. इस हादसे के बाद आसपास अफरातफरी मच गयी और टोटो वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
