ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

मानपुर-राजगीर मुख्य मार्ग पर तपसी गांव में हुई घटना, सड़क जाम

By ROHIT KUMAR SINGH | September 3, 2025 8:16 PM

मानपुर-राजगीर मुख्य मार्ग पर तपसी गांव में हुई घटना, सड़क जाम

प्रतिनिधि, मानपुर. मानपुर-राजगीर मुख्य मार्ग पर भोरे पंचायत के तपसी गांव के समीप बुधवार की सुबह लगभग छह बजे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गया. घटनास्थल पर ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट टूट कर गिरा था. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरे गांव के मीरगंज के रहने वाले रौशन कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन करने लगे. रोड जाम की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने में पदस्थापित अपर थाना प्रभारी शशि भूषण प्रसाद, एसआइ अजय कुमार, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, अंचलाधिकारी सुबोध कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश यादव पहुंचे और उग्र लोगों को समझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक के परिवार वालों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये.

मानपुर से बाइक से जा रहा था गांव

जानकारी के अनुसार, रौशन का मानपुर में शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट समीप सुदी मुहल्ले में घर है और वह बाइक से अपने पैतृक गांव मीरगंज जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. मृतक के माता-पिता फिलहाल गया जी से बाहर थे. उसका एक भाई रॉबिन कुमार भी नौकरी पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है