बाबा दशरथ मांझी की 18वीं पुण्यतिथि पर होगी मोटरसाइकिल रैली
राष्ट्रीय मुसहर भुइंया विकास परिषद के बैनर तले रविवार को पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी.
गया जी. राष्ट्रीय मुसहर भुइंया विकास परिषद के बैनर तले रविवार को पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. रैली को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह रैली बोधगया कालचक्र मैदान से घुघड़ीटांड़, भुसुंडा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मोफस्सिल मोड़ होते हुए भिंडस मोड़ और समाधि स्थल तक जायेगी. संयोजक इंजीनियर नंदलाल मांझी ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से जिला के विभिन्न प्रखंडों से श्रद्धांजलि रैली गहलौर घाटी तक निकाली जाती है, जिसमें बाबा के जीवन दर्शन और विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाता है. गोदावरी में रैली की सफलता को लेकर बैठक हुई, जिसमें शंकर मांझी, दीना मांझी, नारायण प्रसाद मांझी, विनय मांझी, राजेश मांझी, नरेश मांझी, पंकज मांझी, प्रमोद मांझी, व्यास मांझी, राकेश मांझी, रामस्नेही मांझी, सिंटू मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
