खड़े ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, दो की मौत

गया-नवादा मुख्य मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय व मेहता पेट्रोल पंप के बीच में बुधवार की आधी रात को बाइक सवार युवकों ने रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर में धक्का मार दिया. इस दौरान दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 6:18 PM

मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय व मेहता पेट्रोल पंप के बीच में बुधवार की आधी रात को बाइक सवार युवकों ने रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर में धक्का मार दिया. इस दौरान दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों की उम्र लगभग 16 साल के आसपास है. मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर के 16 वर्षीय मोहम्मद इरफान (पिता मोहम्मद रिजवान) व अबगीला मुहल्ले के रहनेवाले 16 वर्षीय मोहम्मद आसिर (पिता नाजिम कुरैसी) के रूप में की गयी है. इधर, घटना के बाद पुलिस व स्थानीय लोग इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद दोनों के परिवारवाले शव को लेकर घर (अबगीला एवं जगदीशपुर) चले आये और पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करने लगे. जिला प्रशासन ने जब सरकारी मुआवजा देने के लिए शवों के पोस्टमार्टम की बातें की, तो परिवार के सदस्य इन्कार कर गये. काफी फजीहत व जनता के आक्रोश के बीच पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इधर, आक्रोशित लोगाें ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और गया-नवादा मुख्य मार्ग को अबगीला जगदीशपुर समीप जाम कर प्रदर्शन करने लगे. कुछ लोगों ने टायर जलाकर विरोध किया. हालांकि पुलिस ने रोड जाम करने वाले लोगों पर सख्ती दिखाई और लगभग आधा घंटा के अंदर हटा दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, दोनों बाइक सवार युवक सिकहर मोड़ स्थित एक होटल से पड़ोस की शादी के समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक सहित टकरा गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे और अनियंत्रित बाइक रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकरायी. इस दौरान दोनों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version