स्कॉर्पियो के गेट से टकरायी बाइक, मां की मौत, बेटा जख्मी
कूड़ासीन गांव में चालक की लापरवाही से गयी जान, वाहन जब्त
कूड़ासीन गांव में चालक की लापरवाही से गयी जान, वाहन जब्त प्रतिनिधि, आमस. शेरघाटी-इमामगंज मुख्य मार्ग पर आमस थाना क्षेत्र के कूड़ासीन गांव के नजदीक बुधवार को बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि डुमरिया थाना क्षेत्र के छकरबंधा गांव के कुलेश्वर भारती की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बड़े बेटे अमरेंद्र कुमार के साथ बाइक पर बैठकर शेरघाटी कोर्ट अपनी बेटी का जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए जा रही थी. इसी दौरान कूड़ासीन गांव के नजदीक रोड पर खड़ी स्कॉर्पियो के चालक ने अचानक गेट खोल दिया. इससे बाइक स्कॉर्पियो से टकरा गयी और महिला की गिरने के बाद घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के घायल पुत्र अमरेंद्र कुमार से जानकारी प्राप्त की. इस घटना के लिए जिम्मेदार स्कॉर्पियो का चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया है. स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
