गयाजी में अब थाना प्रभारी ने काट ली दोनों हाथों की नस, हाल ही में दारोगा ने किया था सुसाइड

Bihar Police: गयाजी जिले में दो दिन पहले ही एक दरोगा ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. अब रविवार रात गयाजी के अतरी थानाध्यक्ष ने अपने दोनों हाथों की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि समय रहते दरोगा की जान बचा ली गई.

By Rani Thakur | August 11, 2025 1:07 PM

Bihar Police: गयाजी जिले में दो दिन पहले ही एक दरोगा ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. अब रविवार रात गयाजी के अतरी थानाध्यक्ष ने अपने दोनों हाथों की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. मामला सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. हालांकि समय रहते दरोगा की जान बचा ली गई. घायल दारोगा का नाम संजय कुमार बताया गया है और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अपने कमरे में की आत्महत्या की कोशिश

जानकारी के अनुसार अतरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बीती रात अपने आवास पर आत्महत्या का प्रयास किया. उन्होंने अपने दोनों हाथों की नस काट ली. बताया गया है कि बीती रात रविवार को डीएसपी ने दरोगा संजय कुमार को मोबाइल पर फोन किया था, लेकिन दरोगा संजय कुमार ने फोन रिसीव नहीं किया. इसकी सूचना अतरी थाना की पुलिस को दी गई कि दरोगा संजय कुमार फोन नहीं उठा रहे हैं.

रिसीव नहीं हुआ कॉल

यह सूचना मिलने के साथ ही अतरी थाना में तैनात अन्य पुलिस ने उनके नंबर पर फोन किया, किन फोन रिसीव नहीं हुआ. उसके बाद अतरी थाना की पुलिस थानाध्यक्ष संजय कुमार के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा भी  नहीं खुला. उसके बाद लोगों ने छत पर चढ़कर घर में प्रवेश किया. उन लोगों ने देखा ही पूरे कमरे में खून ही खून है और वहीं अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार के दोनों हाथ का नस कटा हुआ था और वह बेहोश पड़े हुए थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अस्पताल में चल रहा इलाज

इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. सूचना पाकर सोमवार की सुबह परिजन पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए दारोगा को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bus Strike: बिहार की सड़कों पर इस दिन से नहीं दौड़ेंगी प्राइवेट बसें, जानें क्या है वजह?