बोधगया में यहां खुलेगा खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम, कारीगरों को मिलेगा नया मंच

Bihar News: बिहार की खादी को एक नया आयाम दिया जाएगा और इसके लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है. इस कड़ी में बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना की तरफ से बोधगया में ‘खादी इंडिया ग्लोबल शोरू’ की स्थापना करने की तैयारी की गई है.

By Rani Thakur | September 10, 2025 9:59 AM

Bihar News: बिहार की खादी को एक नया आयाम दिया जाएगा और इसके लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है. इस कड़ी में बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना की तरफ से बोधगया में ‘खादी इंडिया ग्लोबल शोरू’ की स्थापना करने की तैयारी की गई है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है.

टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर के पास होगा निर्माण

मिली जानकारी के अनुसार इस शोरूम का निर्माण बोधगया के टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर के पास होगा. यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटक सीधे बिहार की खादी, हस्तशिल्प और ग्रामोद्योग उत्पादों के साथ जुड़ सकेंगे.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती

इस पहल से न सिर्फ खादी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए रोजगार के नए-नए अवसर खुलेंगे. इसके अलावा यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और बिहार की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आत्मनिर्भर बिहार अभियान को मिलेगी रफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार बोधगया में खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम और दरभंगा में खादी मॉल की शुरुआत, दोनों ही पहले “लोकल से ग्लोबल” के विजन को मजबूत करेंगी. वर्तमान में पटना और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल संचालित हो रहे हैं, जबकि पूर्णिया में निर्माण कार्य चल रहा है और अब गया व दरभंगा की परियोजनाएं भी जुड़ने जा रही हैं. उद्योग विभाग की इन कोशिशों से न सिर्फ कारीगरों और उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे, बल्कि आत्मनिर्भर बिहार अभियान को भी रफ्तार मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां बनेगा नया जीरोमाइल, पटना समेत इन जिलों की घट जाएगी दूरी