गया इंजीनियरिंग काॅलेज में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन

बिहार में उद्यम के लिए बुनियादी संरचनाएं मौजूद

By Roshan Kumar | July 28, 2025 6:34 PM

बिहार में उद्यम के लिए बुनियादी संरचनाएं मौजूद

प्रतिनिधि, खिजरसराय.

गया इंजीनियरिंग कालेज में बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने दीप प्रज्वलित कर की. डॉ राजन सरकार ने इसके बाद अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न व बुके देकर किया. उन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया. बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल एक आयोजन नहीं एक खोज है, जहां प्रतिभा को मंच प्रदान किया जायेगा. जिला स्टार्टअप कॉर्डिनेटर सुशांत कुमार के द्वारा बिहार आइडिया फेस्टिवल एवं स्टार्टअप बिहार की उपलब्धियों एवं होने वाले फायदे के बारे में बताया गया. स्टार्टअप की चर्चा के साथ उन्होंने कहा कि देश के बड़े शहर मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, गुरुग्राम व नोएडा जैसे शहरों का नाम सामने आता है, लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं और बिहार में भी स्टार्टअप के लिए अब अनुकूल वातावरण है. इंफ्रा स्ट्रक्चर विकसित होने के साथ सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के मामले में भी बिहार पीछे नहीं है. मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अपनी रचनात्मक सोच को आगे लाकर क्रियान्वयन की है. सरकार भी ऐसी सोच को प्रोत्साहित कर रही है. कार्यक्रम में जीविका दीदी प्रियंका देवी व मुन्नी देवी की ओर से अपने अनुभव एवं बिहार सरकार के प्रयास को सभी के सामने अवगत कराया कराया. इस कार्यक्रम में सीएस लगुनो के डायरेक्टर प्रियांशु रंजन व हेलमटेक के डायरेक्टर रोहित राज ने अपने स्टार्टअप जर्नी से सभी को अवगत कराया. कार्यक्रम में स्टार्टअप सेल फैकल्टी इंचार्ज देवलीना पराई, जिला उद्योग केंद्र से नेहा कुमारी, शशिकांत कुमार, कन्हैया लाल गुप्ता व काफी संख्या में छात्र, छात्रा एवं जीविका दीदी मौजूद थीं. कार्यक्रम का समापन जिला महाप्रबंधक वंदना ने किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है