बिहार को मिली एक और अमृत भारत ट्रेन, इस जिले से नई दिल्ली के लिए मिलेगी सेवा
Amrit Bharat Express: बिहार के गया जिले से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. उम्मीद है कि नई ट्रेन परिचालन तिथि की भी जल्द ही घोषणा की जाएगी.
Amrit Bharat Express: बिहार के गया जिले से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी जानकारी सांसद डॉ. भीम सिंह के पत्र के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मिली है. इस सूचना में केंद्रीय मंत्री द्वारा बताया गया है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13697 एवं 13698 के परिचालन को स्वीकृत कर दिया गया है.
रेलमंत्री से की गई थी मांग
बता दें कि सांसद डॉ. भीम सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री से संसद सत्र के दौरान संसद भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर पत्र के माध्यम से बिहार से तीन ट्रेन चलाने की मांग की थी. इसमें पहली मांग गया से दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.
जल्द घोषित होगी परिचालन तिथि
सांसद डॉ. भीम सिंह ने आशा व्यक्त की है कि नई ट्रेन परिचालन तिथि की भी जल्द ही घोषणा की जाएगी. साथ ही आधुनिक सुविधा से युक्त इस अमृत भारत ट्रेन के परिचालन से लोगों को दिवाली-छठ पर गांव आने में सुविधा होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा सांसद ने दो और ट्रेन की मांग की है. जिसमें दानापुर-उधना एक्सप्रेस जो अभी साप्ताहिक है, उसे दैनिक किए जाने और गया से सूरत के बीच भी नई ट्रेन की मांग शामिल है. हालांकि बाकी बचे ये दोनों अनुरोध अभी विचाराधीन हैं.
इसे भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में सुहाना होगा सफर, बिहार से इस राज्य के लिए दौड़ेंगी 10 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें
