Bihar Crime: गयाजी में बच्चों से भरे स्कूल बस के ड्राइवर को बाहर खींचा, फिर सीने में दाग दी गोली

Bihar Crime: बिहार के गयाजी में स्कूल बस के ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर गोली मारी गई. बाइक सवार 2 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बुलेट ड्राइवर के सीने में लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

By Rani Thakur | October 9, 2025 12:20 PM

Bihar Crime: बिहार के गयाजी में स्कूल बस के ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर गोली मारी गई. बाइक सवार 2 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बुलेट ड्राइवर के सीने में लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना गुरुवार सुबह भदवर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-रामदोहर मुख्य मार्ग की है.

प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका

जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल से एक कट्‌टा और खोखा बरामद किया गया है. इस वारदात के समय बस में बच्चे मौजूद थे. जानकारी मिली है कि अपराधियों ने बस से खींचकर ड्राइवर को पीछे ले जाकर गोली मारी है.

घर भेजे गए बच्चे

इस दौरान स्कूल बस में सवार बच्चे काफी डरे हुए थे. इन बच्चों को घर भेज दिया गया है. घायल की पहचान सेवरा पंचायत अंतर्गत बिकुआ कला के पिपरा टोला निवासी टनटन कुमार (30) के रूप में हुई है. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

ओवरटेक करके बस रोका

प्राथमिक तौर पर जानकारी मिली है कि टनटन कुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीगंज की बस चलाते थे. रोजाना की तरह आज सुबह भी वो बिशनपुर गांव से बच्चों को लेकर रानीगंज जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार 2 अपराधियों ने पहले ओवरटेक करके बस को रामदोहर ईंट भट्ठे के पास रुकवाया.

गाली देने के बाद मारी गोली

इसके बाद दोनों ने ड्राइवर को गाली देनी शुरू की और उससे गाड़ी की चाबी छीन ली. गाली गलौज करते हुए उसे बस से जबरन नीचे उतारा और फिर पीछे ले जाकर सीने में गोली मार दी. उसके बाद बदमाश कट्‌टे में दूसरी गोली भरने जा रहे थे तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद बदमाश हथियार फेंक पर फरार हो गए.

गया किया गया रेफर

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ टनटन को तुरंत मैगरा बाजार के रास्ते इमामगंज अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गया रेफर कर दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही भदवर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Police: अब शिकायतकर्ता की भाषा में मिलेगी एफआईआर की कॉपी, यहां जानिए NCRB का आदेश