बेलागंज : अंतिम दो राउंड में मनोरमा देवी ने तय की जीत

गिनती के दौरान ऊपर-नीचे आंकड़ा सभी का बढ़ा रहा था धड़कन

By JITENDRA MISHRA | November 14, 2025 6:08 PM

गिनती के दौरान ऊपर-नीचे आंकड़ा सभी का बढ़ा रहा था धड़कन फोटो- गया- 10 – जीत का सर्टिफिकेट लेते मनोरमा देवी वरीय संवाददाता, गया जी विधानसभा चुनाव में बेलागंज हॉट सीट माना जा रहा था. यहां प्रचार के दौरान तरह-तरह के हथकंडे अपनाये गये. काउंटिंग हॉल से वोटों की घोषणा होते ही राजद व जदयू दोनों दलों के प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लग रही थी. जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की ओर से आठ माह के विधायक काल में किये गये काम को गिनाया जा रहा था, तो राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह की ओर से लंबे अरसे तक उनके पिता के प्रतिनिधि के समय किये गये काम को बताया जा रहा था. पर्सनल अटैक के साथ विकास को जोर देकर प्रचारित किया गया कोई गलत नहीं होगा. एक दो राउंड को छोड़ अंतिम दो राउंड के पहले तक आरजेडी प्रत्याशी बढ़त बनाये थे. अंतिम दो राउंड में तस्वीर पूरी तरह बदल गयी. मनोरमा देवी को 95,685 व विश्वनाथ कुमार सिंह को 92,803 वोट मिले. मनोरमा देवी ने प्रतिद्वंद्वी को 2882 वोट से मात दे दी. मनोरमा देवी इससे पहले यहां उपचुनाव में जीत हासिल की थीं. लोगों का कहना है कि मनोरमा देवी उपचुनाव में जीत हासिल कर विभिन्न विकास योजनाओं को पूरा करने पर काफी जोर दिया. कई गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा, इसे साथ ही कई स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण काम को पूरा कराया. इस बार के चुनाव में मनोरमा देवी के जीत का कारण महिलाओं को सरकार की ओर से 10-10 हजार रुपये देने को सहयोगी माना जा रहा है. जदयू को जीत दिलाने के लिए वरीय नेताओं का भी खूब दौरा हुआ. मुख्यमंत्री ने भी यहां आकर समय दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है