पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक व सचेत हों
प्रखंड क्षेत्र के बैताल, परसाचुआं, बेला और बाजितपुर सहित कई दलित टोलों में गुरुवार को सर्व सेवा समिति संस्था एवं एक्सिस बैंक फाउंडेशन की डीप डाइव परियोजना के तहत पौधारोपण किया गया.
बांकेबाजार. प्रखंड क्षेत्र के बैताल, परसाचुआं, बेला और बाजितपुर सहित कई दलित टोलों में गुरुवार को सर्व सेवा समिति संस्था एवं एक्सिस बैंक फाउंडेशन की डीप डाइव परियोजना के तहत पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली. संस्था के जिला प्रबंधक रजनी भूषण ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक रहने की अपील की. दीपक कुमार ने कहा कि पेड़ जीवनदाता हैं और हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए. कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता फैलाना था. जागरूकता रैली में रमेश रंजन, रामाकांत, चंदन मिश्रा, चिंता देवी, नीलम कुमारी, कंचन कुमारी, आरती कुमारी, रीता कुमारी सहित कई महिलाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
