वजीरगंज में होली शांति पूर्वक मनाने की बीडीओ की अपील

होली पर्व काे सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By PRANJAL PANDEY | March 11, 2025 5:33 PM

वजीरगंज. होली पर्व काे सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ प्रभाकर सिंह व थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने कहा कि आप सबों के सुझावों पर ध्यान देते हुए कार्य किया जायेगा. इसके साथ ही होली पर्व के दरम्यान जारी गाइडलाइन के तहत अश्लील गानों पर कड़ी पाबंदी रहेगी. शराबी व शराब तस्कर तथा लहरियाकट चलाने वालों पर विशेष स्तर से पुलिसिया कार्रवाई होगी. क्षेत्र में कहीं भी समस्या हो, तुरंत हमें सूचित करें, तत्काल समाधान किया जायेगा. इस मौके पर समिति सदस्यों ने शराब तस्करों व शराबियों पर नकेल कसने, पक्की सड़क से अतिक्रमण हटाने, नगर एवं पंचायतों में विशेष गश्ती की मांग की है. मौके पर सीओ दिलीप कुमार, नगर सफाई पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद थे. बैठक के अंत में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है