मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे बैंककर्मी
पंजाब नेशनल बैंक की दूसरी सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया.
गया जी़ पंजाब नेशनल बैंक की दूसरी सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया. इसमें पहले दिन पांच दिवसीय बैंकिंग के मांग को लेकर देश के 138 मंडलों में 6500 सदस्यों के साथ हड़ताल पर रहे व दूसरे दिन शुक्रवार को सात सूत्री मांगों को लेकर बैंक के प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा संभाला. उनकी मुख्य मांगों में कर्मचारियों पर टैक्स के नाम पर उगाही, चिकित्सा सहायता का भुगतान वर्तमान मूल वेतन से जोड़ा जाये, आवासीय एसएफएफ के रख रखाव की घोषणा पर भुगतान तथा यूनियन के बीच भेद भाव को खत्म करना है. इस हड़ताल में अधिकारियों ने मंडल कार्यालय, एलडीएम कार्यालय, आरएएम तथा शहर की सभी शाखाएं पूर्णरूप से बंद रहीं. इस हड़ताल को प्रबंधन का भी समुचित मदद मिला. इस धरने को राष्ट्रीय सह महासचिव गुंजन कुमार मिश्र, चेयरमैन अरविंद कुमार, संजय कुमार, मंटू शर्मा तथा संतोष कुमार ने संबोधित किया. वहीं, अध्यक्ष बाबू आनंद के नेतृत्व में सभी शाखाएं पूर्णतः बंद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
