सदर हॉस्पिटल में बांटा गया बेबी किट
बच्चों के सही तरीके से देखरेख की दी गयी जानकारी
बच्चों के सही तरीके से देखरेख की दी गयी जानकारी
वरीय संवाददाता, गया जी. विश्व बाल दिवस पर गुरुवार को सदर अस्पताल में नवजात शिशु व उनकी मां के बीच बेबी किट वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बाल स्वास्थ्य, मातृत्व सुरक्षा और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह व महिला और बाल विकास निगम के अधिकारियों ने किया. इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने माताओं को नवजात शिशुओं की देखभाल, नियमित टीकाकरण, स्तनपान के महत्व तथा शिशु के प्रारंभिक एक हजार दिनों में पोषण संबंधी विशेष सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप में बताया गया. बेबी किट में शिशुओं की आवश्यक सामग्री के तौर पर तेल, साबुन, पाउडर के साथ साफ-सफाई से जुड़ी जरूरत की वस्तुएं शामिल थीं. इस पहल का उद्देश्य जन्म के प्रथम दिन से ही माताओं को स्वच्छता एवं देखभाल के प्रति प्रोत्साहित करना है. मौके पर उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार अंबष्ट, जिला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा, जीएस विशाल कुमार वर्मा, एफएलएस रोहित कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
