जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बने बाबर खान

आमस के पथरा मोड़ पर कर्पूरी सभा भवन में बुधवार को जन सुराज की हुई बैठक में आमस प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों का नाम घोषित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 6:52 PM

आमस. आमस के पथरा मोड़ पर कर्पूरी सभा भवन में बुधवार को जन सुराज की हुई बैठक में आमस प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों का नाम घोषित किया गया. कलवन पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य बाबर खान को पार्टी का आमस प्रखंड अध्यक्ष चुना गया है. महासचिव की जिम्मेवारी पूर्व मुखिया वैदेही प्रसाद को दी गयी है. जबकि चंद्रावती देवी को महिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. अरबाज खान उर्फ नन्हें खान को किसान अध्यक्ष और नंदकिशोर प्रसाद को युवा अध्यक्ष बनाया गया है. सरपंच कौलेश्वर राम को अभियान समिति के संयोजक की जिम्मेवारी दी गयी है. मनोज कुमार दांगी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता बनाये गये हैं. जबकि अवधेश पासवान और अनुज रविदास को प्रवक्ता नामित किया गया है. पार्टी की प्रखंड इकाई के उपाध्यक्ष के रूप में राजदेव सिंह भोक्ता, रामध्यान चौधरी, विजय शर्मा, विनोद कुमार दास, गणेश ऋषियासन, रशीदउल्लाह, बसंत शर्मा, बृजेश यादव और रौशन सिंह को चुना गया है. पार्टी के पदाधिकारी अमित कार्तिकेय ने यह जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है