शांतिनगर में बाबा आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा

इस मामले की सूचना मिलने पर बताने डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद और खिजरसराय थाना प्रभारी मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे

By Roshan Kumar | October 25, 2025 6:59 PM

फोटो- गया खिजरसराय- 4000-

खिजरसराय.

खिजरसराय थाना क्षेत्र के शांतिनगर के समीप शुक्रवार की रात बाबा भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को सामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस मामले की सूचना मिलने पर बताने डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद और खिजरसराय थाना प्रभारी मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहां, पहुंचने पर लोगों का कहना था की आठ माह पहले भी आंबेडकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था जिसकी प्राथमिक खिजरसराय थाने में दर्ज है. उसे मामले में सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान हुई थी पर कार्रवाई नहीं होने से उनके फैसले बढ़ गये. इस घटना को अंजाम देने से वहां पर की ग्रामीण काफी आक्रोशित है. नीमचक बथानी डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में खिजरसराय थानाध्यक्ष को अग्रेतर कार्रवाई के लिए आदेश दे दिया गया है. वहीं, खिजरसराय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है