स्कूली बच्चों के साथ बीएड के प्रशिक्षुओं ने निकाली प्रभातफेरी
मध्य विद्यालय, तुरीकला में मगध विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.
बोधगया.
मध्य विद्यालय, तुरीकला में मगध विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यार्थियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना, विद्यार्थियों और समुदाय में स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण एवं राष्ट्रीय चेतना जैसे विषयों पर जन-जागरूकता फैलाना था. प्रभात फेरी का शुभारंभ विद्यालय परिसर से सुबह सात बजे हुआ, जिसका नेतृत्व मगध विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया. प्रभातफेरी में छात्रों व प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तुरी कला व तुरी खुर्द में घूमकर हाथों में स्लोगन-बोर्ड और बैनर थामे हुए प्रेरणात्मक नारे लगाये. इनमें शिक्षा है सबसे बड़ी शक्ति, आओ मिलकर स्वच्छता अपनाएं, हर बच्चा पढ़ेगा, तभी देश बढ़ेगा व स्कूल चले हम शामिल थे. जागरूकता अभियान में प्रकाश कुमार, गुलशन, अमित, अभिषेक, श्वेता, रौशनी, शिवानी, सुष्मिता, ओमप्रकाश, नीलेश, दिवाकर, विक्रम, राहुल, अनुपम, ज्योति, सुरूचि, कशिश, गौतम मौजूद रहे. इसका नेतृत्व पर्यवेक्षक डॉ संजीव कुमार पांडेय एवं असफाक अहमद ने किया. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक एवं पर्यवेक्षक ने बीएड प्रशिक्षुओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
