13 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के छकरबंधा पंचायत के चपरा गांव में शिविर का आयोजन किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 21, 2025 6:16 PM

इमामगंज. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के छकरबंधा पंचायत के चपरा गांव में शिविर का आयोजन कर राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र सहित योजनाओं का सहमति पत्र का वितरण किया गया है. इस संबंध में शिविर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिंदेश्वर राम ने बताया कि चपरा गांव में शिविर आयोजन कर राशन कार्ड, जॉब कार्ड वितरण किया गया. वहीं छह लोगों को जॉब कार्ड, 13 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 10 लोगों को जन्म प्रमाण पत्र सहित जन-धन योजना के तहत दो लोगों को खाता खोलने के लिए सहमति पत्र दिया गया है. इस मौके पर पंचायत सचिव रजनीश कुमार, पीआरएस दिलीप चौधरी, आवास सहायक अमोद कुमार, सेविका ललिता कुमारी, बाल संरक्षक कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार, किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है