मानविकी संकाय से निकाली जागरूकता रैली
राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ ने कराया आयोजन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ ने कराया आयोजन
वरीय संवाददाता, बोधगया.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ एवं आइक्यूएसी मगध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 के परिवर्तनकारी लक्ष्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के प्रयास में एक जीवंत एनइपी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों व आम जनता को शिक्षा में पहुंच, समानता, गुणवत्ता, सामर्थ्य व जवाबदेही सहित एनइपी के प्रमुख सिद्धांतों से जोड़ना है. यह रैली सुबह 11:30 बजे मानविकी संकाय से शुरू हुई. रैली विश्वविद्यालय परिसर और परिसर से लगे क्षेत्रों से होते हुए रंग-बिरंगे पोस्टरों, तख्तियों और नारों से राहगीरों का ध्यान आकर्षित करती हुई आगे बढ़ी. रैली में बड़ी संख्या में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सभी के लिए शिक्षा, नये भारत के लिए लचीली शिक्षा और एनईपी: समावेशी शिक्षा की ओर एक कदम, भारतीय ज्ञान विश्व की शान, रटने से हटो शिक्षा से जुडो, नारे लगाते हुए आगे बढ़े. एनइपी समन्वयक डॉ प्रियंका सिंह ने रैली में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं नीति कार्यान्वयन में जनभागीदारी के महत्व पर जोर दिया. सारथी समन्वयक डॉ एकता वर्मा ने अपने संबोधन में एनइपी को न सिर्फ एक दस्तावेज बताया, बल्कि भारत के शैक्षिक भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण बताया. इसके सफल क्रियान्वयन के लिए छात्रों व शिक्षकों में जागरूकता को महत्वपूर्ण बताया. आइक्यूएसी, समन्वयक प्रो मुकेश कुमार ने रैली को भारत के शैक्षिक परिवर्तन में समझ और भागीदारी को बढ़ावा देने के विश्वविद्यालय के एक बड़े अभियान का हिस्सा बताया.रैली में रहे शामिल
इस रैली के आयोजन में सभी सारथी मेंटर्स डॉ वंदना कुमारी, डॉ. पूनम सिंह, डॉ ममता मेहरा, डॉ कविता कुमारी व सारथी आशीष शंकर के साथ-साथ आइक्यूएसी के सहायक राज, प्रवीण सौम्या व संस्कृत विभाग के विकास का उल्लेखनीय योगदान रहा. इस रैली में अन्य विभाग के शिक्षकों में डॉ जियाउल्लाह, डॉ प्रियंका तिवारी, डॉ बागेश तथा शोधार्थियों में छोटू, दीपक, अलका विभा, अपूर्व, अनिशा, प्रकाश, साक्षी, नीरज, सागर शिव, राहुल, रुचिका, रवि, विशाल, आलोक के अतिरिक्त विज्ञान संकाय ,उर्दू विभाग, संस्कृत विभाग, अंग्रेजी विभाग, समाजशास्त्र विभाग, इतिहास विभाग, राजनीति शास्त्र विभाग, लोक प्रशासन विभाग एवं प्रबंधन विभाग अन्य विभागों के जागरूक और उत्साही छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस रैली का समापन मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय स्थित सभागार में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
