अपराधियों को पकड़ने और चार्जशीट जमा कराने के नाम पर ठगी का प्रयास

गोलीकांड में जख्मी डॉक्टर के मोबाइल पर फोन कर मांगे पांच हजार रुपये

By ROHIT KUMAR SINGH | July 24, 2025 4:59 PM

गोलीकांड में जख्मी डॉक्टर के मोबाइल पर फोन कर मांगे पांच हजार रुपये

थानेदार बनकर जालसाज ने इलाजरत डॉक्टर को किया फोन, ऑडियो वायरल

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

गोलीबारी की घटना में घायल हेल्थ विभाग के रिटायर्ड डायरेक्टर डॉ तपेश्वर प्रसाद के मोबाइल पर फोन कर जालसाज ने अपराधियों को पकड़ने व चार्जशीट जमा कराने के नाम पर पांच हजार रुपये नकदी की मांग की है. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. घायल चिकित्सक को जालसाज ने बताया कि मैं शेरघाटी थाने का थानेदार अजीत कुमार बोल रहा हूं. अभी आपकी फाइल खुली हुई है अगर, आप पैसा ऑनलाइन भेज देंगे, तो अपराधी आज शाम या कल सुबह 10:00 बजे तक पकड़े जायेंगे. जालसाज ने उन्हें बताया कि आपने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दो अज्ञात लोग भी शामिल हैं. उसने कहा कि अभी कंप्यूटर पर आपकी फाइल खुली हुई है. इसीलिए, आपको स्कैनर भेजते हैं. अगर, आप पे फोन और गूगल फोन चलाते हैं, तो पैसा भिजवाइए. जालसाज की बात सुनकर अस्पताल में इलाजरत डॉक्टर ने कहा कि मैं यह सब नहीं चलता हूं. बेटा जाकर थाने में बड़ा बाबू से मिलेगा. तब डॉक्टर से उसने कहा कि थाने में पैसा नहीं जमा करना है. पैसा गया एसपी कार्यालय में जमा करना होगा. इसके बाद उनकी पुत्री ने पूछा कि आप कहां के थानेदार बोल रहे हैं, तो जालसाज ने हेलो-हेलो आवाज नहीं आ रही है, यह कह कर कर मोबाइल कट कर दिया. इधर, मामले को लेकर शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि जालसाजी कर शेरघाटी थाना के नाम पर पैसा ठगने को लेकर फोन आने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है