रामपुर पंचायत में पुलिस पर हमला, महिला एसआइ और सिपाही घायल

थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत मंझाऊलिया गांव में शनिवार की रात गिरफ्तारी करने पहुंची. पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 17, 2025 5:00 PM

आमस. थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत मंझाऊलिया गांव में शनिवार की रात गिरफ्तारी करने पहुंची. पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक महिला एसआइ और एक सिपाही घायल हो गयीं. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गांव के प्रमोद कुमार चौधरी को गिरफ्तार करने गयी थी, लेकिन परिजनों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस दल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में महिला एसआई पिंकी कुमारी और सिपाही प्रियंका कुमारी घायल हो गयीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है