अतरी के थानेदार ने की खुदकुशी की कोशिश

थानाध्यक्ष तनाव में ड्यूटी कर रहे थे, पटना के बाढ़ के हैं रहनेवाले

By ROHIT KUMAR SINGH | August 11, 2025 7:31 PM

थानाध्यक्ष तनाव में ड्यूटी कर रहे थे, पटना के बाढ़ के हैं रहनेवाले

प्रतिनिधि,

अतरी.

अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार 2 ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष के अधीनस्थ अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले से तनाव में ड्यूटी कर रहे थे. हमलोगों से बता रहे थे कि अतरी थाना क्षेत्रों में काम करना काफी मुश्किल लग रहा है. इसको लेकर अपने ऊपर के अधिकारियों को लिखित सूचना दी है कि हमें अन्य थाना में भेजा जाये. लेकिन, अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. इसे लेकर थानाध्यक्ष तनाव में रहते हुए ड्यूटी कर रहे थे. संजय कुमार 2 पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र रहने वाले हैं. यह घटना रविवार रात की है. हालांकि, तबीयत बिगड़ने पर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया जी ले गये. अतरी थाना में तैनात एसआइ विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि उनके घर से दो लोग आये थे. अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार 12 दिनों की छुट्टी लेकर घर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है