स्टेशन पर बच्चा चोरी करनेवाले को लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
पकड़े गये युवक को बुधवार को जेल भेज दिया गया है.
गया जी. गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया है. पकड़े गये युवक को बुधवार को जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रांची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन आयी. इसी दौरान एक महिला अपने आठ माह के रोते हुए बच्चे को घूमने के लिए प्लेटफॉर्म उतरी. इसी दौरान एक युवक ने बोला कि बच्चे को लाइये घूमा देते है. इसी दौरान बच्चे को लेकर भागने लगा. लेकिन, शोक-शराबा करने पर आसपास में खड़े लोगों को उक्त युवक को बच्चे के साथ पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक की पहचान मुजफ्फरपुर के रहनेवाले विनय भगत के रूप में की गयी है. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ कर डेहरी लेकर चला गया. इसके बाद डेहरी रेल थाना में जीरो-जीरो केस करने के बाद युवक को गया रेल थाना में लाया गया और पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
