मगध मेडिकल में मरीज के परिजनों को मिलेगा 20 रुपये में खाना
बाहर में महंगा खाना खरीदने से बच सकेंगे मरीज के परिजन
बाहर में महंगा खाना खरीदने से बच सकेंगे मरीज के परिजन
अस्पताल ने दिया खाना शुरू करने का निर्देश, जल्द होगा काम शुरूफोटो- गया- 01- मगध मेडिकल अस्पताल.
फोटो- गया- 02- डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक मगध मेडिकल.वरीय संवाददाता, गया जी
मगध मेडिकल में हर समय 800 करीब मरीज व इससे तीन गुणा की संख्या में परिजन मरीज के साथ रहते हैं. इनमें कई ऐसे मरीज भी होते हैं कि इलाज व भोजन मरीज को यहां मुफ्त मिल जाता है. उनके साथ रहनेवाले परिजन भोजन के तरस जाते हैं. बाहर में खाना खाने का 70 से 80 रुपये एक समय का लगता है. कई बार लोग पानी पीकर ही सो जाते हैं. अब यहां जल्द ही 20 रुपये में भोजन देने का इंतजाम अस्पताल प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. इसके लिए ओपीडी एरिया में जगह दे दी गयी है. जीविका को तीन माह पहले ही अस्पताल प्रशासन की ओर से आदेश दे दिया गया था. इसके शुरू होने के बाद गरीबों को कम पैसे में खाना मिलने लगेगा. अस्पताल प्रशासन की ओर से जल्द शुरू करने के लिए जीविका से हर वक्त जानकारी ले रही है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, आर्थो ओपीडी के बगल में पहले से चलने वाले किचन को मरम्मत कर ठीक कर दिया गया है. यहां पर ही रेस्टोरेंट को चालू किया जायेगा.किसी को अब भूखा नहीं पड़ेगा सोना
20 रुपये में मरीज के परिजन व आम लोगों को खाना देने का आदेश तीन माह पहले ही दे दिया गया है. जीविका को जल्द शुरू करने के लिए पत्र दिया गया है. रेस्टोरेंट के शुरू होते ही किसी को भूखा नहीं सोना पड़ेगा. इतना पैसा में कोई भी खरीद कर खाना खा सकता है.डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, मगध मेडिकल अस्पतालB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
