गया जंक्शन पर भगवान बुद्ध व विष्णु के दर्शन के साथ फूलों की सुगंध भी ले सकेंगे यात्री

गया जंक्शन परिसर में लगाये जायेंगे 100 से अधिक पौधे

By ROHIT KUMAR SINGH | October 31, 2025 5:46 PM

गया जी. गया रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करते हुए भगवान विष्णु व बुद्ध के दर्शन के साथ-साथ यात्री अब फूलों की सुगंध भी ले सकेंगे. गया रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर, फुट ओवरब्रिज, रैंप के साथ-साथ प्रतीक्षालय में भी अलग-अलग तरह के फूलों के पौधे लगाये जायेंगे. पौधे लगने के बाद से परिसर हरा-भरा भी दिखेता. इससे पहले गया जंक्शन परिसर में भगवान बुद्ध की प्रतीमा व भगवान विष्णु की अलग-अलग तस्वीरें भी लगायी गयी हैं. महाबोधि मंदिर की तस्वीर भी डेल्हा साइड में बने लाइड में लगायी गयी है. अब परिसर को हरा-भरा रखने के लिए पौधे भी लगाये जायेंगे. पहले फेज में लगभग 100 से अधिक पौधें लगाये जायेंगे. ऐसे कर पांच फेजों में गया जंक्शन पर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग फूलों के पौधे लगाये जायेंगे. पौधे लगाने के लिए वरीय अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिये है.

गया जंक्शन पर मिलने वाली सुविधाएं

भगवान बुद्ध और विष्णु के दर्शन :

स्टेशन के मुख्य भवन में प्रवेश करते ही यात्रियों को भगवान विष्णु व बुद्ध की विभिन्न मुद्राओं में तस्वीरें या कलाकृतियां लगायी गयी है़

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चित्रण :

तस्वीरों के साथ-साथ इन कलाकृतियों के बारे में जानकारी भी लिखी जायेगी, जिसमें गया-बोधगया के इतिहास को संजोया गया है

पर्यटन को बढ़ावा :

इस तरह की कलाकृतियों से स्टेशन की सुंदरता बढ़ेगी और यात्रियों को शहर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का अनुभव होगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है