क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में मागधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने शनिवार को “चर्चा-परिचर्चा यात्रा” की शुरुआत की.

वजीरगंज. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में मागधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने शनिवार को “चर्चा-परिचर्चा यात्रा” की शुरुआत की. इस यात्रा का उद्देश्य आम लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझना और उनके सुख-दुख में भागीदार बनना है. पहले दिन सनौत पंचायत के दोहारी, मुबारकचक, नारोघाट, सरैया, कोयलीपुर और सनौत गांव का दौरा कर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, जनभावनाओं को सुना और क्षेत्रीय समस्याओं पर गंभीर चर्चा की. उन्होंने समाधान के लिए हरसंभव प्रयास और जनता की आवाज़ बनने का भरोसा दिलाया. चितरंजन कुमार ने पंचायत के लोगों के उत्साह, समर्थन और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान उनके दर्जनों समर्थक भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है