निजी विद्यालयों के संगठन पदाधिकारियों ने अफसरों से की भेंट

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन गया के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश सिन्हा व सचिव दीपक तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल अफसरों से मिला.

By KALENDRA PRATAP SINGH | July 23, 2025 9:37 PM

गया जी. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन गया के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश सिन्हा व सचिव दीपक तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गौरव राज तथा एआरसी तरन्नुम खानम से मिलकर उन्हें अंगवस्त्र, मोमेंटो व बुके देकर स्वागत किया. सभी को अभिनंदन पत्र सौंपा गया साथ ही संगठन के शिष्टमंडल के सदस्यों ने समय देने के लिए तीनों पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया. निजी विद्यालयों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे सहयोग की भी अपेक्षा की. इसपर आश्वासन मिला. शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष व सचिव के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष आरफिन सैफी, प्रिय रंजन डायर, सौरभ सर, अजीत कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार सिन्हा, धीरेंद्र कुमार, विकास जी, सुमन भारती अरशद अंसारी, अफाक आलम, सौरभ झा विमलेश जी, निशांत राज तथा शेरघाटी अनुमंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, तुलसी सर व प्रेम प्रकाश मिश्रा सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है