विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दिनभर हर जगह चढ़ा प्रचार का खुमार
घरों तक पहुंचे सभी प्रत्याशियों को लोग समर्थन का दे रहे आश्वासन
कोई नहीं हो नाराज, घरों तक पहुंचे सभी प्रत्याशियों को लोग समर्थन का दे रहे आश्वासन
कई तरह के टीम को समर्थन पाने के लिए बहाना पड़ रहा सभी प्रत्याशियों को पसीनाजितेंद्र मिश्रा, गया जी
विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत हर जगह झोंकना शुरू कर दिया है. गली, चौंक-चौराहों पर प्रत्याशियों के प्रचार वाहन के साथ नेताओं का रोड शो, नुक्कड़ सभा का आयोजन जोर-शोर करने लगे हैं. एनडीए, महागठबंधन, जनसुराज व अन्य प्रत्याशियों के बड़े-बड़े नेताओं की सभा आयोजित की जा रही है. गांव-गिरांव व शहर के चौंक-चौराहों पर प्रत्याशियों के प्रचार गाड़ियों के आवाज हर जगह गुंज सुनायी पड़ रहा है. इसके साथ ही युवाओं व महिलाओं की टोली भी मुहल्लों में लोगों के पास प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने के लिए अपील करने पहुंच रही है. अब तक आम लोग सभी की चाल को देख विचार करने में लगे हुए हैं. आम लोग हर किसी को मदद का आश्वासन दे रहे हैं. लोगों के पास पहुंच कर प्रत्याशी खुश हो रहे हैं. एक को आश्वासन मिलने के बाद दूसरा पहुंच कर उसी से आश्वासन लेकर जा रहा है. किसी को लोग नाराज नहीं कर रहे हैं. जिले दलीय प्रत्याशियों के साथ उनके ही दल के बागी निर्दलीय उम्मीदवार से होने वाली दिक्कत को भी झेलनी पड़ रही है. जिले के सभी विधानसभाओं में एक जैसी स्थिति दिख रही है.एक अलग तरह की टोली भी है सक्रिय
हर दल की ओर से क्षेत्र की जनता का मन भांपने के लिए अलग से एक टोली निकाली गयी है. इस टोली में दो-तीन लोग ही शामिल रहते हैं. चौक-चौराहों या फिर चाय-पान की दुकानों पर खड़ा होकर राजनीतिक चर्चा छेड़ते हैं और वहां के लोगों का मिजाज का तह लगाते हैं. यह टीम हर दिन शाम को चुनावी कार्यालय पहुंच कर दिनभर की रिपोर्ट शेयर करते हैं. इसके लिए प्रत्याशियों की ओर से दिनभर का खर्चा इन्हें दिया जाता है. कुछ लोगों की टोली बनकर घरों तक के अंदर बैठ कर मीटिंग करने में जुटे हुए हैं. प्रत्याशियों की ओर से भेजे गये यह टीम मुहल्ले-गांव आदि के प्रतिष्ठित लोगों को पकड़ कर उन्हें समझाने में लगे हुए हैं. जानकारों का कहना है कि इस बार विस चुनाव में प्रत्याशियों को अधिक पसीना बहाना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
