पूर्व मुखिया से लूटकांड के मामले में एएसपी ने की जांच

लोदीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कुणाल कुमार से हथियार के बल पर रुपये लूटकांड में पुलिस की छानबीन तेज हो गयी है. खिजरसराय थाने की पुलिस ने लूट के बताये गये स्थल से लेकर उक्त मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:37 PM

फोटो-गया-खिजरसराय-01- सीसीटीवी देखने जाती पुलिस

खिजरसराय.

लोदीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कुणाल कुमार से हथियार के बल पर रुपये लूटकांड में पुलिस की छानबीन तेज हो गयी है. खिजरसराय थाने की पुलिस ने लूट के बताये गये स्थल से लेकर उक्त मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है. जांच में पीड़ित के बताये अनुसार मोटरसाइकिल सवार जाता तो दिख रहा है. लेकिन, पुलिस उसके बाद बैंक की राशि निकासी से लेकर सवार के जाने तक हर बिंदु पर गहन जांच कर रही है कि लूटकांड में शामिल लोग कौन हैं और इसके पीछे माजरा क्या है. बुधवार को इस मामले में एएसपी जावेद अनवर और डीएसपी प्रकाश कुमार ने भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने घटना के बाद पीड़ित के बताये अनुसार तीन चार अपाचे वाहन सवारों की जांच भी की थी, लेकिन राशि बरामद नहीं हो पायी थी. फिलहाल घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है