आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर अवैध लकड़ी बरामद

आरपीएफ की टीम ने रविवार को ट्रेनों में विशेष अभियान चलाकर आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से लकड़ी बरामद किया है

By ROHIT KUMAR SINGH | November 2, 2025 5:12 PM

फोटो-गया- रोहित-251- लकड़ी के पास आरपीएफ की टीम संवाददाता,गया जी आरपीएफ की टीम ने रविवार को ट्रेनों में विशेष अभियान चलाकर आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से लकड़ी बरामद किया है. हालांकि, इस अभियान में किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गया-कोडरमा रेलखंड पर विशेष अभियान चलाया गया. इसी दौरान गुरपा के पास आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के साथ जवान रजनीश कुमार ने आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से लकड़ी बरामद किया. उन्होंने बताया कि गुरपा रेलवे स्टेशन स्थित दो नंबर प्लेटफॉर्म करीब 13.09 बजे ट्रेन आयी. चेकिंग के दौरान विभिन्न कोच के खिड़की से सटे बाहर व कोच के अंदर लकड़ी बरामद किया गया. इस दौरान आसपास के रेलयात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने कुछ नहीं बताया. आरपीएफ की टीम ने लावारिस हालत में उतार कर एकत्र कर वजन करने पर 750 किलो पाया गया. इस संबंध में संयुक्त नोट बनाया गया. जिसे वन विभाग, गुरपा अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है