घर में चोरी के आरोप में धराया
पिटाई से घायल व्यक्ति मगध मेडिकल में भर्ती
पिटाई से घायल व्यक्ति मगध मेडिकल में भर्ती वरीय संवाददाता, बोधगया. बोधगया थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में घर से चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया व उसकी पिटाई कर दी. इसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घाटो गांव के लोकेश तिवारी को लेकर बोधगया सीएचसी में इलाज कराया. उसके बाद मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में डुमरी की रहने वाली मुन्नी कुमारी का कहना है कि छठ पूजा में वह घर को बंद कर चली गयी थी. इस बीच उसके घर का ताला तोड़ कर लगभग एक लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अन्य कई घरों में भी चोरी होने की बात कही है. उन्होंने थाने को दिये आवेदन में कहा कि लोकेश तिवारी को पकड़ा गया है. उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़ने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है, बल्कि पिटाई से घायल हुए व्यक्ति के बेटे ने डायल 112 को सूचित किया है. इसके बाद घायल लोकेश की इलाज करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
