गया में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गिरा, मची अफरा-तफरी

गया में मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान सेना का एक विमान खेत में गिर गया. विमान में दो पायलट सवार थे. दोनों सुरक्षित हैं.

By Anand Shekhar | March 5, 2024 9:57 AM

गया जिले के बोधगया प्रखंड के बगदाहा कंचनपुर गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां ट्रेनिंग के दौरान सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट खराब हो कर गांव के बधार में गिर गया. हादसे के वक्त विमान में सेना के दो पायलट सवार थे. दोनों पायलट सुरक्षित हैं. इस हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

रूटीन ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा

दरअसल, विमान ने गया ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी से रूटीन ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई. तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने विमान को गेहूं के खेत में गिरा दिया.

दोनों पायलट सुरक्षित

विमान में एक महिला पायलट और एक पुरुष पायलट सवार थे. दोनों पायलट सुरक्षित हैं. माइक्रो एयरक्राफ्ट को गिरता देख बगदाहा कंचनपुर गांव में अफरा-तफरी मच गयी. इससे पहले विमान के उतरते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ देर हवा में रहने के बाद विमान तेज आवाज के साथ खेत में जा गिरा.

मौके पर पहुंचे ओटीए अधिकारी

घटना के बाद माइक्रो विमान में सवार दोनों पायलट बाहर आ गए. इसके बाद पायलट ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद ओटीए अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त विमान को वापस कैंप में ले गये.

विमान के पंखे में तकनीकी खराबी के कारण हादसा

जवानों ने ट्रेनिंग के लिए माइक्रो एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी. विमान में एक प्रशिक्षक और एक महिला प्रशिक्षु सवार थे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि विमान के पंखे में तकनीकी खराबी आ गयी थी. जिसके बाद विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और खेत में गिर गया.

रिपोर्ट – प्रशांत पप्पु बोधगया

Next Article

Exit mobile version