हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार से की लूटपाट
बाइक, पैसे व मोबाइल फोरलेन बाइपास से फरार
बाइक, पैसे व मोबाइल फोरलेन बाइपास से फरार प्रतिनिधि, मानपुर. गया-बिहारशरीफ फोरलेन पर सीता कुंड के समीप गुरुवार की अहले सुबह लगभग तीन से चार बजे के बीच बाइक सवार युवक को हथियार बंद अपराधियों ने बंधक बनाकर लूटपाट की. इस मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमहला गांव निवासी 27 वर्षीय सुधीर कुमार अपने रिश्तेदार के घर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बसुआ गांव से तिलक समारोह कार्यक्रम में शाामिल होकर लौट रहा था. उसकी बाइक पर एक दोस्त भी बैठा था. वह बाइक से अपने परिवार को गया शहर छोड़ कर लौट रहा था, तभी सीता कुंड के समीप चार लोगों ने रोक लिया और हथियार दिखा मोबाइल फोन, पांच हजार नकदी व बाइक लूट ली. फोरलेन बाइपास पर ग्रीन फील्ड की तरह भाग निकले. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
