वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन के लिए दो सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

एमयू मुख्यालय व गया कॉलेज में संचालित कोर्सेज के लिए आमंत्रित किये गये ऑनलाइन आवेदन,

By KALENDRA PRATAP SINGH | August 25, 2025 7:21 PM

एमयू मुख्यालय व गया कॉलेज में संचालित कोर्सेज के लिए आमंत्रित किये गये ऑनलाइन आवेदन,

रिक्त सीटों पर एडमिशन लेने का छात्रों को मिला एक और अवसर

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय व गया कॉलेज में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. हालांकि, पूर्व में भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गयी है, पर रिक्त सीटों पर एडमिशन लेने के लिए एमयू प्रशासन ने फिर से आवेदन आमंत्रित किया है. इसके तहत आगामी दो सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इसके बाद चयन सूची जारी की जायेगी व उसके अनुसार दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. एमयू कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एमयू कैंपस में संचालित विभिन्न वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन लिये गये हैं, पर कई पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों के मुताबिक नामांकन नहीं हो पाया है. इस कारण छात्र हित को देखते हुए एक बार फिर से नामांकन लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके बाद शेष सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि मगध विश्वविद्यालय परिसर में पीजी व स्नातक स्तर के कई स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दो सितंबर तय की गयी है.

गया कॉलेज में 423 सीटों पर नामांकन के लिए होगा आवेदन

गया कॉलेज प्रशासन ने भी विभिन्न वोकेशनल कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए छात्रों को गया कॉलेज गया की वेबसाइट के साथ ही दाखिला लेने को इच्छुक पाठ्यक्रमों के संबंधित विभागों से संपर्क कर विशेष जानकारी व आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. गया कॉलेज गया में वोकेशनल कोर्सेज के तहत एमबीए के लिए 81 सीट, एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी के लिए 32 सीट, एमएससी इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 60 सीट, बीबीएम के लिए 120 सीट, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के लिए 40 सीट व बीएससी आइटी के लिए 90 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. बताया गया कि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है