Gaya News : गया-डीडीयू-धनबाद रेलखंड पर 160 किमी प्रति घंटे से ट्रेनें चलाने के लिए चार को ट्रायल

Gaya News : लोगों से रेल लाइन से दूर रहने व ओवरब्रिज का उपयोग करने की अपील

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 10:36 PM

गया. पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति क्षमता से करने के लिए अवसंरचना उन्नयन कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में चार अप्रैल शुक्रवार को डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में ट्रेन का 160 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति के साथ परिचालन के लिए स्पीड ट्रायल किया जाना है. रेलवे ने लोगों से ओवरब्रिज का उपयोग करने की अपील की है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें. डीडीयू मंडल वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में 160 किमी प्रति घंटा पर दोनों ओर से प्रस्तावित स्पीड ट्रायल को देखते हुए चार अप्रैल शुक्रवार को दिन भर रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाये रखने की लोगों से अपील की गयी है. मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर रखने को कहा गया है. सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों एवं निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. अनाधिकृत स्थान से या बंद समपार फाटक से रेलवे लाइन पार न करने व स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है