जागरूकता साइकिल रैली में नाम जोड़ने और संशोधन की अपील

गुरारू में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 8, 2025 5:57 PM

गुरारू.

गुरारू में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली. रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष एवं 20 सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष संजय कुमार चंद्रवंशी ने किया, जो महदीपुर, मलपा, घटेरा, जलालपुर और मथुरापुर बाजार समेत विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी. संजय चंद्रवंशी ने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए प्रेरित करना था. जदयू नेताओं शंभू सिंह और ज्योति दांगी ने भी लोगों से नाम जांचने और जरूरत पड़ने पर सुधार करवाने की अपील की, ताकि आगामी चुनाव में सभी मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस मौके पर जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, विधानसभा प्रभारी संजय सिंह, सुनील पासवान, मुख़्तार खान, बद्री प्रसाद, अमरेंद्र सक्सेना और मिथलेश यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है