Gaya News : घर के बाहर खड़ी कार में असामाजिक तत्वों ने लगायी आग

Gaya News : स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढ़ परैया गांव में मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया.

By PRANJAL PANDEY | December 3, 2025 10:55 PM

परैया़ स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढ़ परैया गांव में मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में असम से अपनी बहन की शादी में शामिल होने आये युवक निलेश कुमार की कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी. निलेश अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए असम से पैतृक गांव आये थे. बताया जाता है कि मंगलवार शाम को वे ससुराल से लौटने के बाद अपनी कार घर के बाहर खड़ा कर अंदर चले गये थे. रात में अचानक कार का सिक्योरिटी अलार्म और हॉर्न बजने लगा. शोर सुनकर निलेश बाहर पहुंचे तो देखा कि उनकी कार धू-धू कर जल रही है. आनन-फानन में पड़ोस में लगे सबमर्सिबल मोटर की सहायता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. घटना की सूचना तत्काल परैया थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि नशा करने वाले युवकों के समूह ने ही पेट्रोल छिड़ककर इस वारदात को अंजाम दिया होगा. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना से संबंधित आवश्यक जानकारी जुटा ली है और मामले की तह तक जाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है