गोलीगांड में एक और बदमाश गिरफ्तार

19 जुलाई को शेखपुरा में अपराधियों ने डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद को मारी थी गोली

By ROHIT KUMAR SINGH | August 27, 2025 6:07 PM

19 जुलाई को शेखपुरा में अपराधियों ने डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद को मारी थी गोली

पीयूष के खिलाफ हंटरगंज थाने में भी मुकदमा दर्ज

फोटो-गया-शेरघाटी-01- कॉन्फ्रेंस करते एएसपी शैलेंद्र सिंह साथ में एसआई शिवम कुमार

प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी के चर्चित डॉक्टर गोलीकांड में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि तकनीकी अनुसंधान व सूचना के आधार पर गोलीकांड में शामिल शेरघाटी थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के रहने वाले बदमाश पीयूष कुमार, पिता संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि 19 जुलाई 2025 को शेखपुरा मुहल्ले के निकट महपतापुर मोड़ के पास अज्ञात हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड निदेशक डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना में पीयूष के शामिल होने का सबूत पुलिस को मिल था. इस घटना के बाद से पुलिस के डर से आरोपित भागा फिर रहा था. उन्होंने कहा कि पीयूष के खिलाफ झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पुलिस पीयूष का आपराधिक इतिहास खंगाल में जुटी है. गोली कांड के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल चार बदमाशों को पुलिस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज चुकी है. इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पहले चार बदमाश धराये

बता दें कि 29 जुलाई की अहले सुबह पुलिस एवं अपराधियों के बीच हसनपुर पहाड़ी के पास मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सतीश उर्फ चंदन नामक बदमाश को गोली लगी थी.वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने इस दौरान घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल के साथ एक कट्टा और कारतूस के साथ चार बदमाशों को पकड़ कर जेल भेज दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है