सड़क नहीं बनने पर वोट नहीं देने का किया एलान
बोधगया के कन्हौल पंचायत के बुधौल गांव के मतदाता हुए नाराज
फोटो- गया बोधगया 220- कच्ची सड़क को दिखाते बुधौल गांव के लोग बोधगया के कन्हौल पंचायत के बुधौल गांव के मतदाता हुए नाराज वरीय संवाददाता, बोधगया बोधगया प्रखंड के कन्हौल पंचायत अंतर्गत बुधौल गांव के लोगों ने सड़क नहीं बनने पर वोट नहीं देने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को इस मामले को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने बताया कि गांव में अब तक पहुंच सड़क नहीं बनाया गया है. इस कारण गांव के लोगों को हर मौसम में परेशानी होती है. मुख्य रूप से बरसात के दिनों में महिलाओं के समक्ष परेशानी और भी बढ़ जाती है. बीमार व प्रसव को लेकर महिलाओं को खाट पर लेकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. इस कारण इस विधानसभा चुनाव में गांव के लोगों ने निर्णय किया है कि सड़क बनाने वाले प्रत्याशी को ही वोट देंगे. गांव के वार्ड सदस्य उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस मसले को लेकर वह जनप्रतिनिधियों से मिले थे, पर कुछ नहीं हुआ. इस कारण अब निर्णय किया गया है कि सड़क बनाने वाले को ही वोट दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
