एएनएमएमसीएच : लावारिस मरीज को खुले में ही छोड़ दिया

एएनएमएमसीएच में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर इमरजेंसी वार्ड के आंगन में देखने को मिली. यहां पर टूटे हुए बेड पर लावारिस मरीज को खुले में ही रखा गया है.

By JITENDRA MISHRA | March 22, 2025 6:27 PM

गया. एएनएमएमसीएच में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर इमरजेंसी वार्ड के आंगन में देखने को मिली. यहां पर टूटे हुए बेड पर लावारिस मरीज को खुले में ही रखा गया है. मरीज पूरी तौर से गंदा था, उसके शरीर पर मक्खियां भिन-भिना रही थी. मरीज को जिस जगह पर रखा गया है वहां पर ही कई टूटे हुए बेड भी रखे गये हैं. यह तस्वीर शायद हर किसी को परेशान व सच्चाई दिखाने के लिए काफी है. अस्पताल में कुछ दिन पहले तक लावारिस मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया था. लेकिन, जगह कम पड़ने पर सभी विभाग के वार्डों में ही लावारिस मरीजों को रखने का निर्देश दिया गया था. वार्ड में किसी भी जगह लावारिस मरीजों को रखने में आनाकानी की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है