शहादत दिवस पर याद किये गये अनिल कुमार सक्सेना
गुरुआ प्रखंड के श्रीराम बिगहा गांव में बुधवार को राजद विधायक विनय कुमार यादव के छोटे भाई शहीद टीसी अनिल कुमार सक्सेना का 13वां शहादत दिवस मनाया गया.
गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के श्रीराम बिगहा गांव में बुधवार को राजद विधायक विनय कुमार यादव के छोटे भाई शहीद टीसी अनिल कुमार सक्सेना का 13वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और पांच सौ से अधिक जरूरतमंद परिवारों के बीच धोती व साड़ी वितरित किये गये. मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने कहा कि अनिल कुमार सक्सेना उत्तर प्रदेश के कासगंज रेलवे स्टेशन पर टीसी के पद पर कार्यरत थे और 20 अगस्त 2012 को भारतीय संपदा की सुरक्षा करते हुए अपराधियों की गोली से शहीद हो गये थे. उन्होंने कहा कि युवाओं को उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए. समारोह में राजद विधायक विनय कुमार यादव, जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, अजय कुमार दांगी सहित कई जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
