बरसाती पानी में डूबा आंगनबाड़ी केंद्र, दो मजदूरों के लापता होने की आशंका

बड़की चांपी गांव का आंगनबाड़ी केंद्र भारी वर्षा और नदी में अचानक बढ़े जलस्तर के कारण डूब गया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 22, 2025 8:29 PM

बाराचट्टी.

बाराचट्टी प्रखंड के भलुआ पंचायत अंतर्गत बड़की चांपी गांव का आंगनबाड़ी केंद्र भारी वर्षा और नदी में अचानक बढ़े जलस्तर के कारण डूब गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्र पर काम कर रहे दो मजदूरों के पानी में बह जाने की आशंका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को तत्काल प्रभावित इलाके में भेजने की मांग की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड के एक इलाके में डैम टूट जाने के कारण नदी में पानी का तेज बहाव आ गया, जिससे गया जिले के निचले हिस्सों में भी बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. बड़की चांपी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है. इधर, मोहनपुर प्रखंड के इटवा गांव के समीप बह रही मुहाने नदी में कुछ लोगों के बह जाने की चर्चा भी स्थानीय स्तर पर जोर पकड़ रही है. हालांकि, पुलिस प्रशासन का कहना है कि अब तक इस मामले में उन्हें किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और आसपास के कई गांवों में दहशत का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है